GA4-314340326 ट्रैक्टर दुर्घटना मामले में नया मोड़, मृतक की पत्नी का दावा- हत्या हुई है

ट्रैक्टर दुर्घटना मामले में नया मोड़, मृतक की पत्नी का दावा- हत्या हुई है

* ट्रैक्टर का पीछा कर रॉड से किया था सिर पर हमला, सड़क दुर्घटना का दिया रूप 

माखमरगो पंचायत भवन।

Giridih : जिले के बिरनी प्रखंड के माखमरगो पंचायत भवन के पास 19 मार्च को हुई एक ट्रैक्टर चालक एतवारी साव की संदेहास्पद मौत को मृतक के परिजनों ने हत्या करार दिया है। परिजनों ने इस मामले में बिरनी थाने में आवेदन देकर जीतकुंडी निवासी देवेंद्र साव, थाम्बी साव और खिरोघर साव पर हत्या करने का आरोप लगया है । मृतक एतवारी देवी की पत्नी उमा देवी ने बताया कि उसके पति की मौत ट्रैक्टर से गिरने से नहीं बल्कि उक्त आरोपियों ने रॉड से सिर पर मारकर कर दी थी। चूंकि, आरोपियों ने चलते ट्रैक्टर में एतवारी साव के सिर पर पीछे से वार किया था, इस कारण वह ट्रैक्टर चलाते हुए कुछ दूरी पर जाकर गिरा। जबकि, ट्रैक्टर आगे जाकर माखमरगो पंचायत भवन से टकरा कर बंद हो गया। उस दिन स्थानीय लोगों ने भी इसे हत्या ही बताया था। किसी भी पहलू से यह एक्सिडेंट नहीं हो सकता है। जबकि, उमा देवी का दावा है कि उसके पति एतवारी साव ने थाम्बी साव से ट्रैक्टर का टायर खरीदा था, जो कुछ दिनों में खराब हो गया। बाद में उस टायर को थाम्बी साव ने लौटा दिया। इसके बावजूद वह उस टायर का पैसा मांग रहा था। पति प्रतिदिन सरिया से ट्रैक्टर में सीमेंट लोडकर धनवार और पलौंजिया पहुंचाने का करते थे। थाम्बी साव अपनी दुकान के पास रोककर उनसे पैसे की मांग करता था। लेकिन, उनका हमेशा जवाब हुआ करता था कि जब टायर लौटा दिए, तो फिर कोई पैसा बकाया रहा ही नहीं।

थाम्बी साव के हाथ टायर के पैसे को लेकर था विवाद

 उमा देवी ने बताया कि उसने जीतकुंडी में स्थानीय लोगों से पता किया, तो पता चला कि 19 मार्च को थाम्बी साव अपने साथ अन्य लोगों को लेकर गया और ट्रैक्टर रोककर उनसे पैसा मांगने लगा। इस पर पति एतवारी साव ने कहा कि कोई पैसा बकाया नहीं है।  थाम्बी साव ने कहा कि पैसा देगा या तुम्हारे चमड़ी से हम पैसा वसूल लें। मेरे पति ने जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ाया, उन लोगों ने टायर खोलने वाले रॉड से उन पर हमला कर दिया। वह ट्रैक्टर चलाते रहे और कुछ दूरी पर जा गिरे। साक्ष्य के तौर पर ट्रैक्टर की स्टेयरिंग और अन्य स्थानों पर लगे खून के निशान को देखा जा सकता है। इसके अलावा जीतकुंडी पुल के पास टाईल्स की दुकान का सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा सकता है। इधर, भाजपा नेता टिंकू साव ने बताया कि यह किसी भी एंगल से एक्सीडेंट नहीं है। यह साफ तौर पर हत्या है। पुलिस मामले को गंभीरता से और सभी साक्ष्यों को गहनतापूर्वक जांच करे तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। 


New twist in tractor accident case, deceased's wife claims - it is a murder



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने