GA4-314340326 सिल्ली में नौवीं बोर्ड परीक्षा सम्पन्न

सिल्ली में नौवीं बोर्ड परीक्षा सम्पन्न

 

silli(ranchi)  सिल्ली में नौवीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। प्रखंड के कुल 2039 छात्रों में से 1935 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर प्रखंड में चार सेंटर बनाए गए थे। जिसमें सिल्ली के एसएस उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय एवं मुरी के आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर व उर्सुलाईन उच्च विद्यालय हिंदी मीडियम शामिल है। वहीं आरटीसी स्कूल के सेंटर में आधे घंटे विलम्ब से पहुंचे टीबी रामपुर उच्च विद्यालय के  25 परीक्षार्थियोें को विद्यालय के प्राचार्य तुलसी महतो एवं अन्य शिक्षकों द्वारा गहन जांच के बाद परीक्षा केंद में प्रवेश करने दिया गया। कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दो पालियों में नौवीं बोर्ड की सभी परीक्षाएं ली गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने