GA4-314340326 शिव बारात के सफल संचालन पर पदाधिकारी-कर्मी हुए सम्मानित

शिव बारात के सफल संचालन पर पदाधिकारी-कर्मी हुए सम्मानित

प्रशस्ति पत्र देते डीसी विशाल सागर।
Deoghar : महाशिवरात्रि और शिव बारात के सफल संचालन पर डीसी विशाल सागर ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में बेहतर करने वाले पदाधिकारी और कर्मी को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। डीसी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही महाशिवरात्रि व शिव बारात का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न कराया जा सका है। सभी ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी तत्परता से  किया और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस बार महाशिवरात्री महोत्सव में जिले ने कई कीर्तिमान स्थापित किया है। मेला के दौरान अधिकारियों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा व जवाबदेही के साथ अपने ड्यूटी का निर्वहन किया। जिसका परिणाम रहा कि पूरे महाशिवरात्रि 2025 को बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सका। मौके पर एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, हेडक्वार्टर डीएसपी वेंकटेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, ट्रैफिक इंचार्ज माईकल कोड़ा, सहयोगी अधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।


Officials and personnel honored on successful conduct of Shiv Baraat



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने