GA4-314340326 30 मार्च को रांची जिले के सभी गांवों में मंईयां सम्मान से स्वावलंबन पर होगी चर्चा

30 मार्च को रांची जिले के सभी गांवों में मंईयां सम्मान से स्वावलंबन पर होगी चर्चा

रविवार को दोपहर 1ः00 बजे से सभी गांवों में होगी बैठक 

Ranchi : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं को मिलनेवाली सम्मान राशि के सदुपयोग से उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सार्थक पहल शुरू की है। महिलाएं सरकार से हर महीने मिल रही राशि (2500 रु.) को कई गुना कर आर्थिक रूप से और मजबूत हो, इसके लिए ‘मंईयां सम्मान से मंईयां स्वावलंबन’ के तहत रविवार 30 मार्च को रांची जिले के सभी गांवों में दोपहर 1ः00 बजे से बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सखी मंडल समूह, सीएलएफ, ग्राम संगठन इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए ठोस कार्यप्रणाली तैयार करेंगे। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा डीपीएम जेएसएलपीएस को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
जिला प्रशासन करेगा सार्थक पहल : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत वर्ष में प्रत्येक लाभुक को मिलनेवाली 30 हजार रुपए सम्मान राशि के सदुपयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला पशुपालन पदाधिकारी और जिला गव्य विकास पदाधिकारी को लाभुकों के लिए मुर्गी पालन, अण्डा एवं डेयरी उत्पादन कैसे लाभकारी हो सकते हैं, इसके लिए कार्य योजना बनाने का निदेश दिया है।  

साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं लाभुक : उपायुक्त

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों का सत्यापन ध्यान से करें। कोई भी योग्य लाभुक का सत्यापन न छूटे। साथ ही, उन्होंने सभी लाभुकों को भी साइबर अपराधियों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अपने बैंक डिटेल और अन्य आवश्यक दस्तावेज साझा करने के दौरान पूरी सावधानी बरतें, साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं।


On March 30, there will be a discussion on self-reliance with Mainiya Samman in all the villages of Ranchi district

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने