![]() |
ऑनलाइन बैठक करते डीसी मंजूनाथ भजन्त्री। |
Ranchi : रांची जिले में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को मिलनेवाली सम्मान राशि से महिलाओं के स्वावलंबन के लिए कार्य किए जाएंगे। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को ऑनलाइन बैठक में इस योजना के तहत प्रतिवर्ष हर लाभुक को मिलनेवाली 30 हजार सम्मान राशि के सदुपयोग से उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी और जिला गव्य विकास पदाधिकारी को लाभुकों के लिए मुर्गी पालन, अंडा और डेयरी उत्पादन कैसे लाभकारी हो, इसके लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। डीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत जो राशि लाभुक के खाते में जा रही है, उससे महिलाएं सरकार द्वारा दी जा रही राशि को कई गुनाकर सकती हैं। इस कार्य में जिला प्रशासन कैसे मदद कर सकता है, इसकी विवेचना की जाए। डीसी ने कहा कि इस दिशा में पोल्ट्री फार्मिंग से अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। पोल्ट्री फार्मिंग से महिला स्वावलंबन की दिशा में बहुआयामी लाभ प्रत्येक परिवार को प्राप्त होंगे। इससे किशोरियों के पोषण, महिलाओं के स्वावलंबन एवं अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। जेएसएलपीएस के डीपीएम को उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ रविवार को बैठक करने के भी निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि रविवार को दोपहर एक बजे से बैठक कर सखी मंडल समूह, सीएलएफ, ग्राम संगठन बैठक कर इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए ठोस कार्यप्रणाली तैयार करें।
योजना का प्रभावशाली क्रियान्यवन जिला प्रशासन का दायित्व
डीसी ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का धरातल पर प्रभावशाली क्रियान्यवन संपूर्ण जिला प्रशासन का दायित्व है। लाभुकों के बीच योजना को लेकर सकारात्मक फीडबैक जाए, इसे जिला प्रशासन की टीम को सुनिश्चित करना है। जिन लाभुकों के खाते में सम्मान राशि नहीं आई है, उन्हें बताएं कि सत्यापन के बाद सभी योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा।लाभुकों के सत्यापन में डराने-धमकाने की घटना न हो
डीसी ने लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करने का निर्देश दिया। कहा- सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों के सत्यापन का करें। प्रखंड-अंचल कार्यालय से सत्यापन कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए रिकॉर्ड संधारित किया जाए। डीसी ने कहा- ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ-सीओ और शहरी क्षेत्र में जोनल मैनेजर यह सुनिश्चित करेंगे कि सत्यापन के दौरान सेविकाओं को किसी तरह की परेशानी न हो, उन्हें डराने-धमकाने जैसी घटनाएं न हो, आंगनबाड़ी सेविका को किसी तरह की सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत उन्हें उपलब्ध कराएं।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराएं
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन प्रपत्र का वितरण सुचारू रूप से हो, इसे लेकर डीसी ने बीडीओ-सीओ और नगर निगम के सहायक प्रशासक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ऑनलाइन बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सभी बीडीओ-सीओ, डीपीएम, बीपीएम जेएसएलपीस, सीडीपीओ, सीएससी मैनेजर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी जुड़े थे।
On Sunday, the sisters of Sakhi Mandal will discuss self-reliance through the Mainiya Samman Yojana in all the villages of Ranchi
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.