* डीसी की अध्यक्षता में वन अधिकार समिति की बैठक
 |
विशाल सागर, उपायुक्त, देवघर |
Deoghar : डीसी सह अध्यक्ष जिला वनाधिकार समिति विशाल सागर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि वनाधिकार अधिनियम, 2006 के तहत अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति के द्वारा हंसडीहा-जसीडीह संचरण लाइन के निर्माण हेतु प्रस्ताव जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसपर समिति के माध्यम से निर्णय लेते हुए झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड द्वारा 132 केवी द्विपथ हंसडीहा-जसीडीह संचरण लाइन के निर्माण के लिए वनभूमि अपयोजन के लिए एफआरए का आदेश दिया गया। साथ ही देवघर अंचल अंतर्गत गरीबखिल मौजा एवं मोहनपुर अंचल अंतर्गत रोपनी, मौजा में भूमि संचरण लाइन का निर्माण हेतु जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में जांच उपरांत पारित किया गया। बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, अंचलाधिकारी देवघर अनिल कुमार, अंचलाधिकारी मोहनपुर अमृता कुमारी आदि उपस्थित थी।
Order received for use of forest land for construction of Hansdiha-Jasidih transmission line
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.