बासुकीनाथ भी जाएंगे रघुवर दास, वहां भी करेंगे पूजा
 |
बाबा मंदिर में पूजा के बाद पत्नी, बेटा-बहू के साथ रघुवर दास. |
Deoghar : पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व राज्यपाल व भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने रविवार को बाबा बैद्यनाथ की सपरिवार पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनकी पुत्रवधू सह जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू, पुत्र, पत्नी व परिवार के अन्य परिजन भी थे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितां ने षोडषोपचार पूजन विधि से रघुवर दास व अन्य परिजनों को पूजा कराई। इसके बाद रघुवर दास सपत्नीक बाबा बैद्यनाथ और मैया पार्वती का गठबंधन भी किया। मौके पर पूर्व मंत्री राज पलिवार, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर भी मौजूद थे। पूजा-अर्चना के बाद पंडा धर्मरक्षिणी सभा में रघुवर दास और विधायक पूर्णिमा दास साहू के सभा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। बाबा बैद्यनाथ की पूजा के बाद रघुवर दास बासुकीनाथ भी जाएंगे। वहां भी इनका पूजा-अर्चना कार्यक्रम है। इससे पहले रघुवर दास के देवघर आगमन पर पूर्व मंत्री राज पलिवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया था।
Raghuvar Das along with his family worshipped Baba Baidyanath
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.