* ध्वनि प्रदूषण की शिकायत ‘टोल-फ्री नंबर 112’ पर या अपने नजदीकी थाने में दर्ज कराएं
* यदि समस्या का समाधान नहीं हो रहा, तो जिला प्रशासन के ‘अबुआ साथी मो. नं-9430328080’ पर व्हाट्सएप करें
Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों आए आम लोगों की समस्याएं सुनीं। उन समस्याओं के यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नामकुम अंचल से आई एक महिला ने डीसी से गुहार लगाई कि फर्जी डीड के आधार पर कुछ असामाजिक तत्व उसे उसकी जमीन घर नहीं बनाने दे रहे हैं। महिला की फरियाद पर डीसी ने तत्काल संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।फरियादियों की समस्याएं सुनते डीसी मंजूनाथ भजंत्री।
मेसरा गांव के बुजुर्ग को मिला सड़क बनवाने का आश्वासन
मेसरा गांव से आए एक बुजुर्ग ने गांव की एक गली में सड़क बनवाने की गुहार लगाई। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि सड़क नहीं होने से उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। बुजुर्ग की बातें सुनने के बाद डीसी ने उन्हें जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। इनके अलावा अन्य आवेदनों पर भी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निष्पादन के लिए संबंधित अफसर को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
Ranchi: Action will be taken against those who prevented a woman from building a house in Namkum on the basis of a fake deed
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.