Ranchi : राज्य सरकार ने 10 डिसिमल से कम जमीन के म्यूटेशन के निष्पादित मामलों के आवेदकों को करेक्शन स्लिप देने का निर्देश दिया है। इसे लेकर 22 मार्च को जिले के सभी अंचलों में 10 डिसमिल से कम के बिना आपत्ति 30 दिनों और आपत्ति के साथ 90 दिनों के मामलों के निष्पादन के लिए दाखिल-खारिज राजस्व शिविर लगाएंगे। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में सभी अंचल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित मीटिंग में 30 से 90 दिनों तक 90 से 180 दिनों तक तथा 180 दिनों से अधिक लबिंत दाखिल-खारिज वादों का 22 मार्च के शिविर में निष्पादित करने का निर्देश दिया। अंचल अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करते डीसी।
शिविर में किया जाएगा शुद्धि पत्र (करेक्शन स्लिप) निर्गत
रांची जिले के सभी अंचलों में 22 मार्च को दाखिल-खारिज के मामलों के निष्पादन के लिए राजस्व शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 10 डिसिमल से कम बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। डीसी द्वारा बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को आवेदकों को सूचित करते हुए शिविर में करेक्शन स्लिप निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन चिन्हित कराने का निर्देश
डीसी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन चिन्हित कराने का निर्देश दिया।
Ranchi: Camps will be organized in all zones on March 22 for the disposal of pending cases of mutation
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.