![]() |
Ranchi : डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अखिलेश कुमार के पर्यवेक्षण में दलादली, रिंग रोड, कांके, मेसरा व ओरमांझी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 238 वाहनों के कागजात यथा टैक्स, फिटनेस इंश्यारेन्स, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, ड्राईविंग लाईसेंस, ओवरलोड आदि की जांच की गई। जांच में कुल 32 वाहनों के पूरे पेपर नहीं होने के कारण उनसे 6,86,750 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 4 हाइवा कांके थाना और 2 हाइवा मेसरा ओपी में जब्त कर सुरक्षार्थ रखा गया है।
Ranchi: DTO recovered Rs 6.86 lakh from 32 vehicles
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.