 |
खराब चापानल (फाइल फोटो)। |
Ranchi : गर्मी में रांची जिले के लोगों को पानी का संकट न झेलना पड़े, इसलिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत युद्धस्तर पर करा रहा है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले की सभी पंचायतों के मुखिया से खराब पड़े चापानलों की सूची मांगी है, ताकि जल्द से जल्द उनकी मरम्मत कराई जा सके। इसी के तहत मंगलवार को मांडर प्रखंड में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराई गई। चापानल बन जाने से ग्रामीण खुश दिखे। गांव के बसंत पाहन ने कहा कि चापानल के बन जाने से गर्मी में गांववालों को राहत मिलेगी। बताते चलें कि डीसी ने गर्मी में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की जल्द से जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (पूर्वी-पश्चिमी) के कार्यपालक अभियंता को विशेष दिशा- निर्देश दिया है। साथ ही, शहरी क्षेत्र में पानी टैंकर से प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है।
* ध्वनि प्रदूषण की शिकायत ‘टोल-फ्री नंबर 112’ पर या अपने नजदीकी थाने में दर्ज कराएं
* यदि समस्या का समाधान नहीं हो रहा, तो जिला प्रशासन के ‘अबुआ साथी मो. नं-9430328080’ पर व्हाट्सएप करें
Ranchi: District administration asked all the heads for a list of faulty hand pumps
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.