* डीसी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
* भारत निर्वाच आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों की दी गई जानकारी
![]() |
राजनीतिक दलों के नेताओं संग बैठक करते डीसी मंजूाथ भजंत्री। |
मतदाता सूची में नाम चढ़ाने के लिए दी जानकारी
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फॉर्म- 6, 7 एवं 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी को अलग-अलग प्रपत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नए मतदाताओं के लिए वर्ष में चार अर्हता तिथि निर्धारित की गई है, जो 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाने में सर्तकता बरतें और इसकी उचित मॉनिटरिंग करें।
डाक विभाग कर रहा EPIC का वितरण
EPIC के वितरण के संबंध में सभी राजनीतिक दलों को बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा EPIC का वितरण किया जा रहा है। जिन कार्ड का वितरण नहीं हो पाया है, उन्हें बीएलओ के माध्यम से वितरित कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अनडिलिवर्ड EPIC की सूची की प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी एआरओ को दिया गया। बैठक में हाई राइज बिल्डिंग/अपार्टमेंट में अवस्थित मतदान केंद्र, मतदान केंद्रों के रैशनालाइजेशन और 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों के संबंध में भी जानकारी दी गई।
Ranchi: Exercise utmost caution while removing names from voter list: DC
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.