* परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा
* 23 मार्च सुबह 6 से शाम 7 बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी
Ranchi : संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित Recruitment Test Exam-2025 23 मार्च को होगी। प्रथम पाली में सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, बरियातु में होना है। इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची एवं एसएसपी ने पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। परीक्षार्थी और उनके अभिभावक अथवा असामाजिक तत्व परीक्षा केंद्रों पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए सदर एसडीओ ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है।
Ranchi: UPSE Recruitment Test on March 23, prohibitory orders imposed outside examination centers
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.