GA4-314340326 आदिवासी संगठनों का रांची बंद आज, प्रशासन सतर्क, तोड़फोड़ की तो खैर नहीं

आदिवासी संगठनों का रांची बंद आज, प्रशासन सतर्क, तोड़फोड़ की तो खैर नहीं

Ranchi : सिरमटोली  ओवरब्रिज के मामले को लेकर कई आदिवासी संगठनों ने शनिवार को रांची बंद/चक्का जाम का आह्वान किया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में हुड़दंगियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है। कहा गया है कि विभिन्न स्त्रोतों से सूचना मिल रही है कि सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर कतिपय सरना समिति के सदस्यों ने 22 मार्च को रांची बंद और चक्का जाम का आह्वान किया है। इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर किसी भी तरह का कोई भी गैर कानूनी कार्य किया जाता है, तो प्रशासन उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करेगा। जिला प्रशासन ने बंद का आह्वान करने वाले सभी संगठन और व्यक्तिों से अपील की है कि बंद के दौरान सभी गतिविधियां विधि-सम्मत एवं शांतिपूर्ण तरीके से करें।

                          कई शिक्षण संस्थानों में चल रही परीक्षा का क्या होगा

जिला प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि गोपनीय सूचना मिली है कि कुछ बंद समर्थक बंद के दौरान हो-हंगामा, उपद्रव और तोड़फोड़ करने की साजिश रच रहे  है। जिला प्रशासन बंद बुलाने वाले सभी संगठन और व्यक्तियों से अपील करता है कि इस अवधि में सभी गतिविधियां विधि-सम्मत एवं शांतिपूर्ण होनी चाहिए। किसी भी दुकानदार और वाहन चालक पर किसी भी प्रकार से दबाव या बल प्रयोग किसी भी हाल में नहीं किया जाना चाहिए।  यह भी बताते चलें कि इस अवधि में विधानसभा सत्र जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां, सेंट जेवियर्स कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न परीक्षाएं चल रही हैं। इसलिए, जिला प्रशासन यह सख्त हिदायत देता है कि बंद/चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी महानुभाव/छात्र/छात्राओं/शिक्षण संस्थान के सदस्यों और जनसामान्य को किसी भी प्रकार  से कोई परेशानी, आवागमन में रोक- टोक किसी के द्वारा उत्पन्न नहीं की जानी चाहिए। बंद/चक्का जाम में शामिल किसी भी व्यक्ति के द्वारा अगर किसी भी प्रकार का कोई भी गैर कानूनी कार्य किया जाता है तो प्रशासन उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करेगा।

Ranchi bandh by tribal organizations today, administration on alert, if there is vandalism then there will be no mercy



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने