GA4-314340326 भूपल साव की हत्या के विरोध में जाम रहा रवि स्टील चौक

भूपल साव की हत्या के विरोध में जाम रहा रवि स्टील चौक

 हरिनाथ साहू के नेतृृत्व में धरने पर बैठे लोग। 

Kanke (Ranchi) :  व्यवसायी व आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की हत्या के विरोध में शुक्रवार को सड़क पर उतरे।  सुबह 8 से पंडरा, कमड़े, रवि स्टील चौक को व्यवसायियों एवं परिजनों के साथ मिलकर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू के नेतृत्व में पूरी तरह जाम कर दिया गया। बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध जताते हुए रवि स्टील चौक पर सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे लोग राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते रहे। बाद में आरटीएसएम के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने प्रशासन से वार्ता के दौरान मांग की कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक के परिवार को 20 लाख रुपए का तत्काल मुआवजा सहित जन वितरण प्रणाली की एक दुकान आवंटित की जाए। बताते चले कि बुधवार शाम 6:30 बजे पंडरा रवि स्टील चौक स्थित अपनी जूता दुकान में बैठे भूपल साव की किसी अज्ञात अपराधी ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। धरने पर आरटीएसएम के जिलाध्यक्ष कपिल साहू, कुंजबिहारी साहू, जिला परिषद सदस्य किरण देवी, भारत कांशी, संजय साहू, शत्रुघ्न साहू, कमलेश राम, भैरव सिंह, मांडू के विधायक निर्मल महतो सहित दर्जनों सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल थीं।

यह भी पढ़ें : सुदेश महतो ने सीएम से इस्तीफा मांगा

सुनिए, हरिनाथ साहू ने क्या कहा...





Ravi Steel Chowk was jammed in protest against the murder of Bhupen Sahu

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने