GA4-314340326 Remix Fall Incident : रांची कोकर के दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

Remix Fall Incident : रांची कोकर के दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

Khunti :  खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र स्थित रिमिक्स फॉल में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। हादसे के बाद गोताखोरों ने एक लड़के की तलाश कर उसे बुंडू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी भी मौत हो गई। जबकि, काफी देर तक तलाश करने के बाद दूसरे का शव मिला।मृतकों की पहचान रांची के कोकर निवासी शुभम कुमार यादव और राजकुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुभम और राजकुमार अपने दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने आए थे। यहां आकर सारे दोस्त फॉल में नहाने उतर गए। नहाने के दौरान दोनों भाई डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर मारंगहादा थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शुभम और राजकुमार साथ आए दोस्तों से पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर खूंटी सदर अस्पताल में रखवाया है। पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

अपडेट जारी


Remix Fall Incident: Ranchi Kokar brothers died due to drowning


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने