GA4-314340326 Big Breaking : एसयूवी ने बाइक को ठोका, रामगढ़ निवासी बाइक सवार ओवरब्रिज से नीचे गिरा, मौत

Big Breaking : एसयूवी ने बाइक को ठोका, रामगढ़ निवासी बाइक सवार ओवरब्रिज से नीचे गिरा, मौत

 


Angara (Ranchi)  रिंग रोड में हेसल ओवरब्रिज में रविवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी कार के जोरदार टक्कर से रामगढ़ निवासी बाईक सवार एक युवक ओवरब्रिज से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। मौके पर पहुंची अनगड़ा थाना की पुलिस ने तत्काल घायल युवक को सरकारी एंबुलेंस सेवा से इलाज के लिए रिम्स भेजा। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पवन कुमार(40), पिता प्रहलाद महतो, ग्राम मुरुबन्दा थाना रजरप्पा जिला रामगढ़ के रूप में की गई। बताया गया कि बाईक जेएच01एयू 3059 पर सवार युवक को हेसल ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे न्यू महिंद्रा 300 एसयूवी कार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। एसयूवी में कपल बैठा हुआ था। 

एसयूवी चला रहा कपल आपसी बातचीत में था मशगूल

कपल आपस में बात करते हुए तेज गति से कार चला रहा था। इस ठोकर से बाइक सवार करीब 50 मीटर घसीटने के बाद, बाइक तो पुल के उपर रूक गया लेकिन बाइक सवार ओवरब्रिज से 30 फीट नीचे जा गिरा। अनगड़ा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मामले में पुछताछ के लिए एक युवक व युवती को हिरासत में लिया गया है। इधर बीसा में हुए दूसरे दुर्घटना में 2 युवकों को चोटें आई। बताया गया कि यहां 2 बाईक आपस में टकरा गये थे। घायलों में बीसा के मंगरा बेदिया व विनोद बेदिया शामिल है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने