 |
मृतक बेलाल अंसारी |
 |
घटना के बाद रोड जाम |
angara(ranchi) रिंग रोड स्थित हेसल टोल गेट के समीप शुक्रवार की शाम में हुई एक सड़क दुघर्टना में बाईक सवार चिलदाग निवासी मो. बेलाल अंसारी की मौत हो गई। बताया गया कि बिहार जा रहे टाटा सफारी (बीआर21एई 0319) ने नेवरी से बाइक पर चिलदाग लौट रहे मो. बेलाल अंसारी (55) को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पेशे से दर्जी था। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे, इससे मार्ग स्वत: जाम हो गया। जाम करीब 2 घंटे रहा। मृतक का एक पैर कटकर बाईक पर ही फंस गया था। घटना के बाद ग्रामीण मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह, एसआई रविशंकर सिंह सहित पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद सफारी में सवार महिला व पुरुष वाहन छोड़कर फरार हो गये, उनके पर्स व अन्य समान घटनास्थल पर ही पड़े थे। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, परवेज खान, अब्दुल इमाम अंसारी, आतिश कुमार महतो, जलनाथ चौधरी, मुस्तफा अंसारी, सगीर अंसारी सहित अन्य घटनास्थल पहुंचे। इन्होंने टॉल प्लाजा के पास स्पीड ब्रेकर व डिवाइडर बनवाने की मांग रखी। फोटो..
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.