angara(ranchi) उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में गुरूवार को प्रो. एमएल. श्राफ के जयंती के मौके पर राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) बृज नयन सिन्हा, डीन एकेडमिक्स ने फार्मेसी शिक्षा के इतिहास और भारत में इसकी उत्पत्ति पर विचार साझा किए। प्रो. सिन्हा, जिन्होंने 31 दिसंबर 2023 को बीआईटी मेसरा से 40 वर्षों की उल्लेखनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्ति ली, ने फार्मेसी शिक्षा के विकास और प्रो. एमएल. श्राफ के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रो. श्राफ को भारतीय फार्मेसी का जनक माना जाता है, और उनकी दूरदृष्टि ने देश में फार्मेसी शिक्षा और शोध की नींव रखी। कार्यक्रम की समन्वयक उषा मार्टिन विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षी वर्मा और पारोमिता चौधरी रहीं। एसोसिएट प्रोफेसर और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रोजलिनी सामंता ने भी अपने अपने विचार रखे। मंच संचालन बीफार्म की छात्रा कृतिका ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.