RANCHI/ जेनरिक फैमिली फाउंडेशन का बैठक मंगलवार को रांची में हुआ। सत्र 2025-28 के लिए कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमे मेसर्स सुखदा ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स रांची के मनीष कुमार वर्मा को पेट्राॅन, मेसर्स अंजनी मेडिकल एंड सर्जिकल रामगढ़ के शैलेंद्र कुमार सिंह को अध्यक्ष, सत्यम मेडिकल एजेंसी रांची के सत्येंद्र कुमार को सचिव, बीआर फार्मा बरहरवा के बसंत कुमार महतो को उपाध्यक्ष, श्री कृष्णा फार्मा खूंटी के रवि प्रकाश को संयुक्त सचिव, गौतम फार्मा रांची के विनीत कुमार जैन को चेयरमैन, प्रबंधन परिषद में जय भवानी मेडिकल एजेंसी गढ़वा के मनीष कुमार कश्यप चेयरमैन, अभय मेडिकल एजेंसी सिल्ली के अभय कुमार मांझी को समाजिक व मीडिया प्रभारी, प्राथना एजेंसी रांची के उमेश कुमार को कंपनी कार्य प्रभारी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जेनरिक फैमिली फाउंडेशन के कार्य और उद्देश्य यह है कि जेनरिक फैमिली फाउंडेशन स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता बढ़ाने और दवाइयों को सभी के लिए किफायती बनाने के लिए कार्यरत एक संगठन है। यह संगठन सामाजिक और आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्ता और सेवाओं का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं वक्ताओं ने कहा कि संगठन की सभी गतिविधियों को सुचारू और प्रभावी ढंग से संचालित करना। सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देना। संगठन के उद्देश्यों और मान्यताओं को मजबूती प्रदान करना। नई कार्यकारिणी फाउंडेशन की प्रगति और उद्देश्य-पूर्ति के लिए अपने प्रयासों को प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.