* अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भी नहीं होगा आयोजन
![]() |
कांके महावीर मंदिर प्रांगण में दिवंगत अध्यक्ष अनिल महतो टाइगर को श्रद्धांजलि देते महावीर मंडल के सदस्य। |
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले पर कार्रवाई की मांग
इसके पूर्व सभी ने लगातार पांच वर्षों से अध्यक्ष के रूप में स्व. अनिल टाइगर के अतुलनीय धार्मिक और सामाजिक योगदान को याद किया। अनिल टाइगर की हत्या के बाद कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामले को पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया गया, ताकि उनके विरुद्ध समुचित कारवाई हो सके।
सुकुरहुटू में भी शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय
इधर, श्री श्री महावीर मंडल केंद्रीय पूजा समिति डोल मेला सुकुरहुटू ने भी शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है। केवल झंडा के साथ गांव के अखाड़े आयेंगे। इसमें कोई अस्त्र शस्त्र और बाजा आदि लेकर नहीं आएंगे। दशमी को होने वाला डोल मेला में केवल भगवान श्री राम को पालकी में बैठाकर बाजारटांड़ में सादगी के साथ लाया जाएगा। इस मौके पर ऑर्केस्ट्रा आदि कार्यक्रम नहीं होंगे। यह जानकारी डोल मेला के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने दी। वहीं महावीर मंडल उरूगूटू की बैठक लाल अमन शाहदेव की अध्यक्षता में रविवार को हुई। नौ अप्रैल को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता एवं मेला को इस वर्ष स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में लाल मृत्युंजय शाहदेव, जगदीश पाण्डे, राजू नायक, प्रदीप पांडे, मनोज महतो, राजनाथ लोहरा, पिन्टू पांडे, संजय महतो आदि शामिल थे।
Shri Mahavir Mandal Kanke: The Akharas mourning the murder of the president will not take out the Ram Navami procession
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.