GA4-314340326 Silli : राप्रावि खेदाडीह के शिक्षक ने दोपहर 12 बजे बंद कर दिया स्कूल, बीपीओ बोले- ऑफिस मेंं था काम

Silli : राप्रावि खेदाडीह के शिक्षक ने दोपहर 12 बजे बंद कर दिया स्कूल, बीपीओ बोले- ऑफिस मेंं था काम

राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, खेदाडीह लोटा सिल्ली।
Silli (Ranchi): सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मनमानी बच्चों की शिक्षा पर भारी पड़ रही है। सिल्ली प्रखंड में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जहां शिक्षक निर्धारित समय पर कभी आते ही नहीं हैं। लेट से स्कूल आना और जल्दी चले जाना आम बात है। ऐसा लगता है कि मानो शिक्षक स्कूल सिर्फ मिडडे मील बनवाने और खाने के लिए ही स्कूल आते हैं। शनिवार को राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, खेदाडीह लोटा के प्रभारी शिक्षक बुधराम महतो लेट से स्कूल पहुंचे। उसके बाद 12 बजते ही बच्चों को खिचड़ी खिलाकर घर भेज दिया। स्कूल में ताला लगाकर वे भी चले गए। इस संबंध में जब बीपीओ मनोज कुमार को बताया गया, तो उन्होंने कहा कि टीचर को स्कूल के काम से मैंने ऑफिस बुलाया है। इसलिए, स्कूल बंद करना पड़ा है।

 स्कूल बंद करके ऑफिस का काम नहीं होता है: डीएसई 

जबकि, डीएसपी बादल राज ने निर्धारित समय से पहले स्कूल बंद करने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने से लेकर बंद होने तक सभी शिक्षकों को स्कूल में ही रहना है। बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा जरूरी ऑफिस का काम नहीं है। स्कूल बंद करके ऑफिस का काम नहीं होताा है। यदि राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, खेदाडीह लोटा के शिक्षक ने दोपहर 12 बजे ही छुट्‌टी कर दी है, तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि जिस स्कूल में कम टीचर हैं, वहां जल्द ही और टीचर नियुक्त किए जाएंगे।


Silli: Teacher of G.P.School. Khedaadih closed the school at 12 noon, BPO said - there was work in the office



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने