silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड के विभिन्न स्कूलों को स्मार्ट क्लास बनाने की कवायद फुस्स हो गई। स्मार्ट क्लास के लिए एक साल पहले लाया गया सोलर पैनल स्कूल के एक कमरे में बंद है। सोलर पैनल को इंस्टाल नही किया गया। जिससे स्मार्ट क्लास की कल्पना धरी की धरी रह गई। ऐसा ही एक मामला बंता हाई स्कूल में देखने को मिला। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण इलाके के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कई स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस की गई है। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते इसका समुचित लाभ स्कूल के बच्चों को नहीं मिला रहा है। इस स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। सिल्ली में बिजली की हालात अच्छी नहीं है इस कारण बिजली कट जाने के बाद बच्चे इस सुविधा से वंचित रह जाते है। इस समस्या से निजात के लिए तत्कालीन विधायक सुदेश कुमार महतो ने इस विद्यालय में सोलर विद्युत लगाए जाने की व्यवस्था की थी एक साल पहले ही इस विद्यालय में उन्होंने अपने प्रयास से किसी एजेंसी को सोलर पैनल लगाने का आदेश दिया। एजेंसी ने भी फौरन स्कूल में सोलर पैनल रखवा दिए। लेकिन उसे आज तक स्कूल में नहीं लगाया गया. ये सारे सोलर पैनल स्कूल के एक कमरे की शोभा बढ़ा रहे है।एक कमरे में रखा सोलर पैनल
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.