GA4-314340326 Sonahatu : तेतला राधे ग्राम में अखंड कीर्तन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Sonahatu : तेतला राधे ग्राम में अखंड कीर्तन में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

राधेग्राम में आयोजित हरिनाम कीर्तन में शामिल श्रद्धालु।

Sonahatu (Ranchi) :  तेतला राधेग्राम में आयोजित नवकुंज अखंड हरिनाम कीर्तन के आठवें दिन शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज के लोग राधेग्राम नवकुंज स्थल पहुंचकर राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। 58 कीर्तन मंडलियां नव हरि मंदिर में एक साथ कीर्तन कर रहे हैं। कीतर्न में आए अतिथियों को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। मंदिर के पुजारी सुबह-शाम भव्य आरती करते हैं। आयोजन समिति के महादेव महतो, विदेशी महतो, भूपेन भगत, राहुल कोईरी, जर्नादन सिंह मुंडा, भजोहरि महतो, पंकज महतो, इंद्रजीत महतो, लालजी महतो आदि विधि-व्यवस्था में लगे हुए हैं।


Sonahatu: Crowds of devotees are gathering for the continuous kirtan in Tetla Radhegram

 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने