GA4-314340326 सिल्ली काॅलेज: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ विशेष शिविर का समापन

सिल्ली काॅलेज: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ विशेष शिविर का समापन

silli(ranchi)  सिल्ली काॅलेज सिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का बुधवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। शिविर का शुभारंभ 6 मार्च को प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो ने किया था। विशेष शिविर में  स्वच्छता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, परिवेश जागरूकता, योग, कौशल विकास आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिविर में सातों दिन अतिथि के रूप में कई गणमान्य लोग शामिल हुए एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को हौंसला बढ़ाया एवं मार्गदर्शन दिए। अतिथियों में रांची विवि के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार एवं आलोक कुमार, योग शिक्षक परमेश्वर कोइरी, रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार एवं जगदीश महतो आदि शामिल हुए। शिविर के अंतिम विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं स्वयंसेवकों ने संस्कृत गीत एवं नृत्य प्रस्तुति दी। वहीं सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। शिविर के सफल आयोजन में एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो अर्चना कोइरी, डॉ मनोज कुमार, सावित्री बाला, विश्वनाथ मुंडा, केशव राय, नकुल चंद्र महतो, श्यामल कुमार डे समेत एनएसएस स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने