GA4-314340326 प्रणवेश्वर शिवधाम में हुआ पार्वती, कार्तिकेय, गणेश व नंदी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा

प्रणवेश्वर शिवधाम में हुआ पार्वती, कार्तिकेय, गणेश व नंदी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा

angara(ranchi)  गरूडफाल स्थित प्रणवेश्वर शिवधाम में शुक्रवार को माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेश व नंदी की प्रतिमा स्थापित कर उसका प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान किया गया। प्राणप्रतिष्ठा तपोवन मंदिर के महंत ओमप्रकाश शरण ने कराया। यजमान के रूप में प्रणय कुमार वर्मा व प्रीति वर्मा शामिल हुए। प्रणय वर्मा के प्रयास से गरूड़फाल में शिवधाम की स्थापना की गई है। प्राणप्रतिष्ठा समारोह में बेनियाजारा, मसरीजारा, बैजनाथ टाटा, कुसूमटोली, बोंगईबेड़ा, तिलैयाजारा गांव से काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

प्रणय वर्मा ने बताया कि गरूड़फाल शिवधाम को सभी के सहयोग से धार्मिक टूरिज्म के रूप मे विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर पंसस संयोति देवी, कपिल महतो, छोटेलाल महतो, जगेश्वर महतो, धनीराम महतो, अजय मुंडा, अंजन भोगता, लखीन्द्र महतो, सीतालाल भोगता, शांति देवी, रूपलाल भोगता, कंचन भोगता, सीताराम महतो, मनीराम महतो, अनुज महतो, गणेश महतो आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने