GA4-314340326 ग्रामीणों और CUJ के छात्रों में हुई मारपीट, बंधक बनाए गए छात्रों को पुलिस ने छुड़ाया

ग्रामीणों और CUJ के छात्रों में हुई मारपीट, बंधक बनाए गए छात्रों को पुलिस ने छुड़ाया

पुलिस ने छात्रों को भेजा जेल, छात्रों ने खुद को बताया निर्दोष    

ग्रामीणों से छुड़ाकर छात्रों ले जाती पुलिस।

  Kanke (Ranchi): सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (CUJ),  मनातू के छात्रों और वहां के ग्रामीणों के बीच शुक्रवार की रात में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों ओर से लोग घायल हुए हैं। मारपीट के बाद जुटे ग्रामीणों ने आरोपी दो छात्रों अर्चित कुमार और प्रियांशु राज को कथित तौर पर बंधक बना लिया। मारपीट और बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद इंस्पेक्टर सुशील कुमार दल बल सहित गांव पहुंचे तथा ग्रामीणों को देर  तक समझा-बुझाकर मुक्त कराया। उन दोनों को पुलिस साथ ले आई।  ग्रामीण राजेंद्र महतो के द्वारा उक्त दोनों छात्रों एवं उनके साथ आए अन्य अज्ञात पांच- छह छात्रों पर उनके पुत्र अजय महतो के साथ मनातू चौक के पास मारपीट कर सिर फाड़ देने का आरोप लगाया है। अजय को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही बीच बचाव करने आई महिला के साथ भी मारपीट, दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक  दर्ज कराया है। उन्होंने इसके लिए सीयूजे प्रशासन एवं सुरक्षा सेवा से जुड़े लोगों को भी मारपीट के लिए जवाबदेह बताया है। इधर प्रियांशु और अर्चित ने  खाना खाकर लौटते समय मनातू चौक के पास अजय महतो, मनोज महतो सहित कुछ अन्य ग्रामीणों द्वारा गाड़ी से गिराकर हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट करने, बंदूक सटाकर मोबाईल छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। कथित तौर पर वे लोग उनको बंधक बना कर  सेंदरा करने की बात कह रहे थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनको मुक्त कराया। शनिवार को दोनों छात्रों को पुलिस ने जेल भेज दिया। जेल जाते समय उन्होंने कहा कि मारपीट में वे लोग शामिल नहीं थे। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ तौर पर दिख जाएगा। ग्रामीणों के साथ दूसरे छात्रों की लड़ाई हुई थी। बताते चलें अक्सर चेड़ी और मनातू गांव के ग्रामीणों और छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं घटती रहती हैं। दरअसल, सीयूजे मुख्यालय परिसर में वीसी, रजिस्ट्रार, प्राक्टर सहित कोई भी वरीय अधिकारी नहीं रहते हैं। इस कारण वहां परिस्थितियों को संभालने के लिए कोई भी मौजूद नहीं रहता है।

सुनिए, छात्रों ने कहा...



There was a fight between villagers and CUJ students, police rescued the students who were held hostage


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने