GA4-314340326 सोशल मीडिया में आपसी सौहार्द बिगाड़ने व अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल: थाना प्रभारी

सोशल मीडिया में आपसी सौहार्द बिगाड़ने व अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल: थाना प्रभारी

Angara (Ranchi)  होली, सरहुल और ईद को लेकर बुधवार को अनगड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी हीरालाल साह ने की। थाना प्रभारी ने कहा कि होली का पर्व हमेशा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाते आए है और इसे आगे भी कायम रखेंगे। उन्होंने प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ही होली का पर्व आपसी और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कहा कि पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने नाबालिग बच्चों को बाईक नहीं देने की अपील किया। कहा कि सोसल मीडिया में आपसी सौहार्द बिगाड़ने व अफवाहें फैलानेवाले जेल जायेंगे। संचालन राजेन्द्र मुंडा ने किया। मौके पर  इंस्पेक्टर हंसे उरांव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, सुरेंद्र महतो, प्रमुख दीपा उरांव, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल, नीलकंठ चौधरी, मुखिया कविता देवी, मुखिया रौशनलाल मुंडा, कृष्णा मुंडा, सुनील महतो, साहेबराम महतो, रामनाथ महतो, जगेश्वर महतो, घनेनाथ महतो, वीरेंद्र सिंह भोगता, अब्दुल इमाम अंसारी, परवेज खान, सुप्रेश महतो, रामपोदो महतो, जयराम महली, हिमांशु शेखर, शिबू मुंडा, सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने