GA4-314340326 किसानों को दिया गया आदर्श तेलहनी सरसों उत्पादन का प्रशिक्षण

किसानों को दिया गया आदर्श तेलहनी सरसों उत्पादन का प्रशिक्षण

angara(ranchi)  प्रखंड के छोटकी गोड़ाग बीसा में शुक्रवार को सीएफअलडी आदर्श तेलहनी सरसों कार्यक्रम के अंतर्गत किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केवीके रांची एवं आईसीएआर अटारी पटना के संयुक्त तत्वाधान किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नवीन कृषि तकनीकों से अवगत कराना तथा सरसों की खेती में उत्पादन वृद्धि एवं क्षेत्र विस्तार के नए अवसर प्रदान करना था। इसके तहत नई किस्म बिरसा भाभा मस्टर्ड वन के साथ आधुनिक कृषि तकनीकों एवं उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। किसानों को कृषि उत्पाद एवं तकनीकें,समय पर बुवाई एवं लाइन में बुआई,संतुलित खाद का प्रयोग,खरपतवार, कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए उन्नत उपाय बताए गए। कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में  200 प्रगतिशील किसानों ने अपनी भागीदारी निभाई।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने