Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से शुक्रवार को आदिवासी-मूलवासी मंच के सदस्यों ने मुलाकात की। मंच के पदाधिकारियों ने उन्हें 5 अप्रैल को आयोजित सरहुल मिलन समारोह के लिए आमंत्रण दिया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने सरहुल पर्व के सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। पर्व के दौरान जिला प्रशासन और सरना समितियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए प्रत्येक अखाड़े के जुलूस प्रभारी एवं महिला-पुरुष वॉलिंटियर्स की सूची साझा करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि जुलूस प्रभारी एवं वॉलिंटियर्स को जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उचित समन्वय स्थापित किया जा सके। इस दौरान मंच के सूरज टोप्पो, कुमुद कुमार वर्मा, सुरेंद्र लिंडा, बबलू मुंडा व जगलाल पहान उपस्थित थे।उपायुक्त को आमंत्रण पत्र सौंपते बबलू मुंडा, सूरज टोप्पो, जगलाल पाहन व अन्य।
Tribal-indigenous forum invited DC to attend Sarhul Milan function
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.