* औंरा के पास देखते-देखते दो कंटेनर जलकर हो गए राख
* फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू
![]() |
कंटेनर में लगी आग को बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम। |
पहले आइसक्रीम लदे कंटेनर में लगी आग
जानकारी के अनुसार, आइसक्रीम लेकर बगोदर की ओर जा रहा कंटेनर औंरा में अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इससे उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पास खड़े शराब की खाली बोतलों से भरे ब्रेकडाउन कंटेनर को भी अपनी चपेट में ले ली। देखते ही देखते दोनों कंटेनर धू-धू कर जलने लगे। इस दौरान ड्राइवर और खलासी दोनों वहां से बचकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
Two containers collided on DT Road in Bagodar, no casualties
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.