GA4-314340326 world Oral Health Day : लोगों में जागरुकता के लिकाली प्रभारी फेरी

world Oral Health Day : लोगों में जागरुकता के लिकाली प्रभारी फेरी

प्रभात फेरी में शामिल नर्सिंग की छात्राएं।

Ranchi : विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस (world oral health day) के अवसर पर गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से संगोष्ठी सह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, जिला नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल डॉ. सीमा गुप्ता के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन तक ओरल हेल्थ के प्रति जागरुकता लाना है। इस अवसर पर सदर अस्पताल के दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि राज ने बताया कि स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने के लिए हमें मौखिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दिन को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है।  इस साल वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे की थीम है- A Happy Mouth is… A Happy Mind, जो इस बात पर जोर देता है कि ओरल हेल्थ और शारीरिक स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। मौखिक स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को भी समुदायों की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार मांझी, प्रवीण कुमार सिंह, डीपीएम रांची, डॉ. सुधा सिंह, दंत चिकित्सक डॉ. कुमारी सुषमा, सरोज कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार देव एनसीडी सेल, रांची की एनएमटीसी नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं शामिल थीं।



World Oral Health Day: Likali in-charge ferry to create awareness among people

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने