GA4-314340326 ट्रैश रैक टूटने से जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी से विद्युत उत्पादन ठप

ट्रैश रैक टूटने से जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी से विद्युत उत्पादन ठप

angara(ranchi) स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के पावर हाउस नंबर एक के पेन स्टॉक की ट्रेस रैक टूटने से गुरुवार रात से विद्युत उत्पादन ठप्प है। शनिवार को झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम के कार्यकारी निदेशक राकेश रौशन, महाप्रबंधक(सिविल) अलोक रंजन पांडेय, महाप्रबंधक(टेक्निकल) कुमुद रंजन सिन्हा, परियोजना प्रबंधक विनय अंगीरा ने पावर हाउस के क्षतिग्रस्त ट्रेश रैक का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने परियोजना प्रबंधक व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बताया जाता है कि पावर हाउस के दोनों पावर हाउस से छह मार्च को शाम में पांच बजे से रात नौ बजे रात तक पिक आवर में विद्युत का उत्पादन किया जा रहा था। रात करीब नौ बजे ट्रेश रैक का पिलर पानी की तेज धर में टूट गया। पाइप से पहले गंदगी को रोकने के लिए जालीदार ट्रेश रैक को लगाया जाता है, इससे होक नहर का पानी पावर हाउस के टरबाइन में जाता है। इस संबंध में परियोजना प्रबंधक विनय अंगीरा ने बताया कि परियोजना के निर्माण काल के बाद से इस ट्रेश रैक को बदला नही गया है। इसका लाइफ पूरा हो गया जिससे यह कमजोर हो गया। इसकी मरम्मती नहीं हो सकती थी। कमजोर होने के कारण ट्रैश रैक संरचना क्षतिग्रस्त हो गई है। इसको पूरी तरह से नए रूप में बनाया जाएगा जिसमें दो महीने से अधिक समय लगने की संभावना है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने