GA4-314340326 सरहुल-रामनवमी जुलूस के दौरान किसी को दिक्कत न हो, इसकी व्यवस्था करें संबंधित अफसर: डीसी

सरहुल-रामनवमी जुलूस के दौरान किसी को दिक्कत न हो, इसकी व्यवस्था करें संबंधित अफसर: डीसी

 * आगामी पर्व-त्योहार को लेकर डीसी ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया 
* सरहुल एवं रामनवमी जुलूस के मार्ग का जायजा लेते हुए तमाम तैयारियों का किया अवलोकन
* जुलूस के गुजरने के लिए सुगम रास्ता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
* डीसी ने अफसरों के साथ रामनवमी के मद्देनजर रांची शहर के विभिन्न मंदिरों में तैयारियों का लिया जायजा

गाड़ी होटवार में सरना समिति व महावीर मंडल के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करते डीसी मंजूनाथ भजन्त्री।
Ranchi : सरहुल एवं रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है। विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ पर्व के दौरान उपलब्ध कराए जानेवाली अन्य व्यवस्था की तैयारी को लेकर भी लगातार जिले के उच्च अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पर्व-त्योहार को लेकर विधि-व्यवस्था संबंधित शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ सिटी एसपी राजकुमार मेहता, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, ट्रैफिक एसपी, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, डीपीआरओ उर्वशी पांडेय व अन्य उपस्थित थे। डीसी ने शहर के विभिन्न जुलूस मार्ग का जायजा लेते हुए तमाम तैयारियों के मद्देनजर, शिव मंडा पूजा समिति गाड़ी होटवार, महावीर चौक अपर बाजार, मेडिकल चौक दुर्गा मंदिर, तपोवन मंदिर, सरना टोली हातमा, सरना स्थल हातमा, सिरम टोली सरना स्थल और अन्य जगहों का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रामनवमी पर्व को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों से बातचीत

उपायुक्त ने तपोवन मंदिर, भुतहा तालाब चैती दुर्गा पूजा समिति, महावीर मंदिर अपर बाजार, मेडिकल चौक मंदिर रांची में की जा रही तैयारियों के संबंध में मंदिर समिति के सदस्यों से बातचीत की। मंदिर में बिजली व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी, श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था आदि को लेकर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग समिति को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति पूरे जिले में की गई है। 

यथासंभव जुलूस के आगमन एवं प्रस्थान के लिए रास्ता सुगम बनाएं

सरहुल एवं रामनवमी के जुलूस मार्ग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त जुलूस के आवागमन एवं प्रस्थान के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रास्तों का भी निरीक्षण किया। ओवरब्रिज के आसपास चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को उन्होंने व्यवस्थित करने का निर्देश कंपनी के संबंधित पदाधिकारी को दिया। निर्माण कार्य के कारण बने गड्ढों को भरने और बैरिकेडिंग करने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए। कंपनी के पदाधिकारी को उन्होंने कहा कि जुलूस के आगमन एवं प्रस्थान के लिए रास्ता सुगम बनाएं। 

गाड़ी होटवार जानेवाले रास्ते को जुलूस के लिए समतल करने का निर्देश

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री शुक्रवार को सरहुल और रामनवमी की तैयारी का जायजा लेने गाड़ी होटवार पहुंचे। बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित श्रीहनुमान मंदिर में बैठकर उन्होंने सरना समिति और श्रीमहावीर मंडल के पदाधिकारियों से त्योहार को लेकर विचार-विमर्श किया। लोगों ने डीसी के समक्ष रास्ते की समस्या रखी, कहा- आर्मीवाले सड़क नहीं बनने देते हैं। इस पर डीसी ने सरहुल व रामनवमी के लिए तत्काल व्यवस्था के तहत कच्चे रास्ते में बरसात के कारण हुए बड़े-बड़े गड्‌ढों को भरवाने और उसे समतल कराने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व गाड़ीगांव पहुंचने पर डीसी और अन्य पदाधिकारियों का मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष सह महावीर मंडल के पदाधिकारी विश्वजीत गोप के नेतृत्व मेंं सरना समिति व महावीर मंडल के बुके देकर स्वागत किया।

जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरहुल-रामनवमी मनाने की अपील

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सरहुल एवं रामनवमी पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरहुल एवं रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की।


The concerned officers should make arrangements so that no one faces any problem during the Sarhul-Ram Navami procession: DC



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने