उपायुक्त ने सरहुल-रामनवमी के अवसर पर विद्युत व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की
![]() |
सरहुल-रामनवमी को लेकर विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते डीसी मंजूनाथ भजन्त्री। |
सरहुल एवं रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान मेडिकल टीम रहेगी तैनात
सरहुल एवं रामनवमी शोभयात्रा के दौरान मेडिकल टीम तैनात रहेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम, जुलूस के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जरूरत पड़े तो जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा सेवा मिल सके। इसके साथ प्रमुख जगहों पर भी मेडिकल टीम तैनात रहेगी।
सरहुल पर्व में विशेष साज-सज्जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
सरहुल पर्व में जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों में विशेष साज-सज्जा की जाएगी। प्रमुख जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम झारखंड की संस्कृति पर आधारित होंगे। जिला प्रशासन इसकी तैयारी हुआ है कि कैसे इस प्राकृतिक महापर्व को भव्यता के साथ संपन्न कराया जा सके।
आगामी पर्व के दौरान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
ईद, सरहुल एवं रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को लगाया जाएगा, आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि असामाजिक तत्व किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं उठा पाए। उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक किसी तरह से बाधित न हो रूट को ध्यान में रखते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
सभी निजी कंपनियों के मोबाइल केबल को व्यवस्थित करने का निर्देश
उपायुक्त ने सभी सरकारी और निजी मोबाइल कंपनियों के मोबाइल केबल को व्यवस्थित करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रस्तावित मार्गों में अपने-अपने मोबाइल केबल को व्यवस्थित कर ले, ताकि जुलूस सभी प्रस्तावित मार्गों से सुगमतापूर्वक निकल जाए। अगर, संबंधित कंपनी अपने केबल व्यवस्थित नहीं करती है, तो उन पर जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा।
The district administration has made elaborate arrangements for Sarhul-Ramnavami in Ranchi, for the first time a medical team will accompany the procession
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.