Deoghar : देवघर के त्रिकूट पहाड़, तिउरनगर के पास 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित होगी। इसके लिए 12 अप्रैल, चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के दिन श्री मंगलधाम का भूमि पूजन होगा, जहां प्रतिमा का निर्माण होना है। भूमि पूजन में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले होंगे। कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, निखिल नंदा और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया भी शामिल होंगे। यह जानकारी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया ने दी। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन समारोह का सफल बनाने के लिए शहर के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक सेवा फाउंडेशन के कविलासपुर स्थित आश्रम में हुई, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भाग लिया। बैठक में 12 अप्रैल के कार्यक्रम की रूपरेखा तय गई। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि सुचारू रूप से कार्यक्रम संपन्न हो सके। हनुमान कथावाचक प्रदीप भैया और उपस्थित श्रद्धालु।
देश के चारों कोने में हनुमानजी की प्रतिमा बनाने का संकल्प
प्रदीप भैया ने बताया कि निखिल नंदा के द्वारा देश के चारों कोने में 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें गुजरात के मोरनी, हिमाचल के जांखू जी में प्रतिमा बनवाई गई है। रामेश्वरम में प्रतिमा बन रही है और उत्तर दिशा में देवघर में भी निकट भविष्य में हनुमानजी की विशाल प्रतिमा बनेगी। इसके अलावा संस्था की ओर से आध्यात्म साधना अनुसंधान केंद्र, विद्यालय, अतिथि गृह, गौशाला, चिकित्सालय आदि के निर्माण की भी योजना है।
108 feet Hanuman statue will be built in Tiurnagar of Devghar, Bhoomi Pujan will be on 12th April, Governor and RSS General Secretary will be present
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.