GA4-314340326 भीड़ नियंत्रण के लिए बैद्यनाथ मंदिर में 25 होमगार्ड की तैनाती

भीड़ नियंत्रण के लिए बैद्यनाथ मंदिर में 25 होमगार्ड की तैनाती

Deoghar : डीसी विशाल सागर ने बाबा मंदिर में भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए भीड़ नियंत्रण के लिए 25 होमगार्ड जवानों की तैनाती की है। डीसी ने कहा कि वर्तमान में देवघर हवाई अड्डा के वजह से हवाई मार्ग और सुगम रोड कनेक्टिविटी की वजह रोजाना देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा का जलार्पण करने बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 25 होमगार्ड के जवान बाबा मंदिर में प्रतिनियुक्त किए गए हैं, ताकि मंदिर प्रांगण में रोजाना होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ को सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके। डीसी विशाल सागर ने शीघ्र दर्शनम व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में मंदिर प्रभारी, मंदिर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पंडा समाज के साथ इस संबंध में चर्चा कर जल्द ही  इस दिशा में पहल की जाएगी।



25 home guards deployed at Baidyanath temple for crowd control

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने