GA4-314340326 देवघर में 300 बेड का अस्पताल और पुराने हॉस्पीटल में ट्रॉमा सेंटर का होगा निर्माण : स्वास्थ्य मंत्री

देवघर में 300 बेड का अस्पताल और पुराने हॉस्पीटल में ट्रॉमा सेंटर का होगा निर्माण : स्वास्थ्य मंत्री

* स्वास्थ्य मंत्री ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

मरीज का हालचाल पूछले मंत्री इरफान अंसारी।
Deoghar : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने सभी वार्ड, पैथोलॉजी, दवा वितरण, भंडार आदि का जायजा लिया। मरीज और उनके परिजनों से बात की और अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक-कर्मचारियों की उपस्थिति और स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की जांच कर वास्तविक स्थिति का आकलन किया, ताकि लोंगो को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधाएं मिलती रही। निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों द्वारा कुछ कमियां मंत्री के समक्ष रखा गया। जिसमें तत्काल सुधार का निर्देश मंत्री ने सिविल सर्जन दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था संतोषप्रद है। 

अस्पताल के एसआरएल पैथोलॉजिकल लैब से शोकॉज

तीर्थनगरी होने के नाते देवघर में आने वाले दिनों में 300 बेड के अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण होगा। विधानसभा में देवघर विधायक सुरेश पासवान ने पुराने सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग की थी, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। 300 बेड के अस्पताल का काम भी जल्द चालू हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल के पैथोलॉजिकल लैब, जिसे एसआरएल कंपनी संचालित करती है, वहां रजिस्टर तक संधारित नहीं हो रहा है। जांच के दौरान कंपनी द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। ऐसा लग रहा है कि जांच के नाम पर केवल पैसा तो नहीं ले रही है। इसलिए सिविल सर्जन से कहा है कि कंपनी को शोकॉज करे और उससे तीन घंटे के भीतर जवाब ले। 

अस्पताल के लेबर वार्ड की व्यवस्था में सुधार होगा

मंत्री ने कहा कि लेबर वार्ड की व्यवस्था में जल्द सुधार होगा। दलाल-बिचौलिया के चक्कर में पड़ कर मरीजों को सदर अस्पताल से बरगला कर ले जाने वाले लोगों पर अंकुश लगेगा और लेबर वार्ड की व्यवस्था में जल्द सुधार दिखेगा। अगर इसका प्रूफ मिलेगा तो संबंधित अस्पताल के वरीय से लेकर कनीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। अस्पताल के सेफ्टिक टैंक को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। वहीं पोस्टमार्टम हाउस को भी हाइटेक बनाने की योजना है। सदन की कार्यवाही के दौरान कई सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया था। 

एम्स में इमरजेंसी चालू नहीं होने से सदर अस्पताल पर बढ़ा लोड

मंत्री ने कहा कि देवघर एम्स में अबतक इमरजेंसी चालू नहीं हुई है। सिर्फ ओपीडी सेवा चल रही है। नतीजतन, इमरजेंसी से संबंधित सारे मरीजों का लोड सदर अस्पताल पर पड़ रहा है। एम्स पूरी तरह से चालू हो। इतनी बड़ी बिल्डिंग बन जाने के बाद भी किसी भी तरह का आॅपरेशन एम्स में नहीं हो रहा है, जिससे सदर अस्पताल में मरीजों का लोड बढ़ा है। जल्द ही एम्स का दौरा करेंगे और इस दौरान लगेगा कि केवल खानापूर्ति की जा रही है तो प्रबंधन पर आगे की कार्रवाई करेंगे। एम्स कांग्रेस की देन है, जिसका एक नाम  है। मरीज अगर एम्स जाए तो वह ठीक हो कर आए। लेकिन देवघर एम्स में इलाज के नाम पर सिर्फ दो टैबलेट दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, डीएस डॉ. प्रभात रंजन समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।



A 300-bed hospital will be built in Deoghar and a trauma center in the old hospital: Health Minister

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने