GA4-314340326 बाराती वाहन से गिरकर बाराती की मौत

बाराती वाहन से गिरकर बाराती की मौत

मृतक सुकरलाल करमाली
angara(ranchi)  अनगड़ा-हुंडरूफाल मार्ग में गेतलसूद बुकी मोड़ के समीप बुधवार की सुबह में बाराती वाहन से गिरकर वाहन के उपर बैठे बाराती सुकरलाल करमाली(30) पिता जगदीश करमाली की मौत हो गई। मृतक रामगढ़ जिले के सांकी बारीडीह का रहने वाला था। घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुकरलाल बारात में शामिल होने सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सिंगारी गांव गया था। वापसी के क्रम में वह चलते वाहन (ट्रेकर) के छत पर चढ़ रहा था, इसी दौरान बुकी मोड़ में वह वाहन से नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे घायल अवस्था में छोड़कर बाराती वाहन फरार हो गया। मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री संजय नायक, राजेश करमाली, अजय राज, राजन महतो  अरविंद गुप्ता, संदीप लोहरा और राज महतो ने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने