GA4-314340326 शादी से एक दिन पहले होनेवाली साली को भगा ले गया युवक, पर हादसे में दोनों की मौत

शादी से एक दिन पहले होनेवाली साली को भगा ले गया युवक, पर हादसे में दोनों की मौत

 मधुपुर के डाक बंगला के पास हुआ हादसा

घटना के बारे में जानकारी देते परिजन।

Deoghar :  मधुपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला के पास बीती रात देर रात एक सड़क हादसे में हेमलाल मुर्मू (22) और अन्नू टुडू (19) की मौत हो गई। युवक मधुपुर के लालपुर का रहने वाला था जबकि युवती चौबे मधुपुर गांव की रहने वाली थी। अन्नू की बड़ी बहन से गुरुवार को हेमलाल की शादी होने वाली थी। दोनों के घर शादी की सारी रस्में चल रही थी। इसी दौरान हेमलाल को अन्नू पसंद आ गई और उसे युवक भगा ले गया। तभी रास्ते में एक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। जबकि पुलिस ने जख्मी हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद दोनों घरों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की बहन पुदीना मुर्मू ने बताया कि जब देर रात उसका भाई घर नहीं लौटा तो उसने फोन लगाया और भाई को घर आने के लिए कहा। क्योंकि गुरुवार को उसकी शादी होने वाली थी। युवक-युवती दोनों की मुलाकात मधुपुर के डाक बंगला बेल पहाड़ी की एक शादी में बीती रात को हुई। उधर, हेमलाल, अन्नू को अपने घर ले जा रहा था, ताकि परिजनों को सारी बात बता सके। लेकिन इससे पहले रास्ते में सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई।


A day before the wedding, a young man eloped with his sister-in-law, but both of them died in an accident

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने