GA4-314340326 जसीडीह रेलवे स्टेशन में सीढ़ी से गिरकर यात्री की मौत

जसीडीह रेलवे स्टेशन में सीढ़ी से गिरकर यात्री की मौत

 * चांदन का रहने वाला था मृतक

एंबुलेंस से घायल को अस्पताल भेजा गया।
Deoghar : जसीडीह रेलवे स्टेशन के  प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित सीढ़ी पर चढ़ रहे एक यात्री का पैर फिसलने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रेल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सा के द्वारा जांच के उपरांत यात्री को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चांदन थाना क्षेत्र के गोरियाअंबा गांव निवासी जागेश्वर रवानी के रूप में हुई है। मृतक के दामाद विश्वनाथ रवानी ने बताया कि मंगलवार को कोटिया में गवाली पूजा थी, जिसमें जागेश्वर अपनी बेटी के घर आए हुए थे। जहां से आज सुबह अपने घर जाने के लिए लोकल ट्रेन पकड़ने की जल्दी में जसीडीह स्टेशन पहुंचे थे। प्लेटफार्म संख्या एक पर सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

A passenger died after falling from a ladder at Jasidih railway station


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने