GA4-314340326 आदिवासी मूलवासी मंच के सरहुल में झूमे श्रोता

आदिवासी मूलवासी मंच के सरहुल में झूमे श्रोता

 

सरहुल मिलन में उपस्थित अतिथि
(ranchi) आदिवासी मूलवासी मंच के तत्वाधान में मोरहाबादी मैदान में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार, विशिष्ट अतिथि नायक युवा कल्याण समिति अध्यक्ष संदीप टाईगर व कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पवन राजा, पूनम ख़लखो, नितेश कच्छप मनोज शहरी ने अपनी दमदार प्रस्तुती दी। देर शाम तक श्रोता झूमते रहे। संदीप टाईगर ने  कहा कि सरहुल मिलन समारोह करने का का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों वा मूलवासीयो के संस्कृति को आगे बढ़ाना और आपसी भाईचारा को मजबूत करना है। मुकेश नायक ने कहा कि आदिवासी प्रकृति से कभी दूर नही रह सकता है आदिवासी मूलवासी का शुरू से ही संस्कृति लगाव रहा है। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज टोप्पो, उपाध्यक्ष अमित मुंडा, अजीत लकड़ा, मिथलेश कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन तिर्की, सचिव अंजू तिर्की, नेहा हेमरोम, राधा हेमरोम, संगठन सचिव ज्योत्सना केरकेट्टा, सह कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, सुरेश मिर्धा, मीडिया प्रभारी डब्लू मुंडा, महासचिव विकी करमाली आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने