GA4-314340326 टाटीसिल्वे में मिले गुमला के दो युवकों के शव

टाटीसिल्वे में मिले गुमला के दो युवकों के शव

* सड़क किनारे खोदे गए गड्‌ढे में बाइक सहित दोनों की लाश मिली
* पुलिस ने शवों को हटाया तो वहां एक हथियार भी मिला
* हत्या या दुर्घटना इसका पता लगाने में जुटी टाटीसिल्वे थाने की पुलिस

बाइक सहित गड्‌ढे में पड़े हुए थे दोनों युवकों के शव।
Angara (Ranchi) : रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बाइक सवार दो युवकों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। दोनों गुमला जिले के सिसई के रहनेवाले थे। एक का नाम संदीप साहू (उम्र 25 साल) और दूसरे का गोपाल साहू (उम्र 24) बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आरा गेट के पास सेनेटोरियम और नमक गोदाम के बीच सड़क निर्माण करा रही कंपनी द्वारा खोदे गए गड्‌ढे में गिर जाने से दोनों की मौत हुई होगी। आसपास के लोगों ने गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में बाइक सहित दो युवकों के शव पड़े देखा। इसके बाद यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। भारी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों ने टाटीसिल्वे थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की, तो शव के पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि सिसई से रात में ये लोग कहां जा रहे थे। शव के पास से बरामद हथियार इन्हीं का है या किसी और ने हत्या के बाद इनके पास फेंक दी है।


Bodies of two youths from Gumla found in Tatisilwai

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने