![]() |
मृतक ज्योतिष चौधरी। |
Angara (Ranchi): अनगड़ा थाना क्षेत्र के खोपी सरना के समीप रिंग रोड (एनएच 33) में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार ज्योतिष चौधरी (35) पिता जयमंगल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अनिल मुंडा और संतोष महतो घायल हो गए। घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है। जानकारी के अनुसार अनगड़ा के साल्हन निवासी ज्योतिष चौधरी अपने मामा के घर चुट्टू से अपने घर लौट रहा था। खोपी सरना के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पलट गई। ग्रामीणों के सहयोग से ज्योतिष को सीएचसी अनगड़ा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रोकर हाल बुरा है।
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
उधर, अनगड़ा थाना क्षेत्र में मुरी-रांची अप रेलवे लाईन पर शुक्रवार की रात टोड़ांग में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। चेहरा विकृत हो गया है। पुलिस ने बताया कि किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
Breaking: Car overturns on ring road, youth from Salhan dies, two injured
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.