GA4-314340326 तिसरी में गोवंश की हत्या, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

तिसरी में गोवंश की हत्या, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जांच के लिए सैंपल लेते पुलिसकर्मी।
Giridih : जिले के तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना क्षेत्र के जमामो गांव में कारीपहाड़ी पर प्रतिबंधित पशु की हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने गुरुवार को मौके से पशु के खाल के टुकड़े बरामद की है। बताया जा रहा है कि कारीपहाड़ी पर बुधवार की रात को मांस के लिए गोवंश की हत्या की गई थी। गुरुवार सुबह आसपास के लोग किसी काम से वहां गए तो देखा कि जमीन पर खून और गोवंश का अवशेष पड़ा हुआ है। इसके बाद हो-हल्ला हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि, इस बीच कुछ लोगों ने वहां जाकर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया। लोकाय थाना प्रभारी अमित चौधरी और थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने झाड़ियों में फेंके गए पशु के खाल को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजा।

मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे भाजपाई 

मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रवींद्र पंडित, मंडल अध्यक्ष सुनील साव, भाजपा नेता विकास मंडल, राजू मंडल, सुनील यादव सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर आक्रोश जताया। रवींद्र पंडित ने कहा कि इस कृत्य विशेष समुदाय द्वारा ही किया गया होगा। हो न हो मामले की गंभीरता से जांच करने पर इनकी संलिप्तता पाई जाएगी। चूंकि, कोई हिंदू इस तरह का कुकृत्य कदापि नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पुलिस - प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच करे और दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करे अन्यथा भाजपा अनवरत आंदोलन करेगी। मंडल अध्यक्ष सुनील साव ने कहा कि गो हत्या की आशंका है और यह कार्य किसी विशेष समुदाय द्वारा ही किया जा सकता है। लिहाजा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे। वहीं, विकास मंडल ने कहा कि मामले की सुचना पुलिस को दी गई है। इसमें संलिप्त लोगों को पुलिस जल्द चिन्हित करे।  



Cows were killed in Tisri, demand for action against the culprits

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने