angara(ranchi) रामनवमी त्यौहार में क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को सिकिदिरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।अध्यक्षता थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने किया। लोगों ने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने लोगों से जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ही रामनवमी का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कहा कि पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैला का शांति भंग करने वालों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुलूस के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। संचालन फारुक खान ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, पंसस अनिल महतो, मुन्तजीर अहमद रजा, कलाम अंसारी, पंसस अमीर हमजा अंसारी, मुखिया राजेंद्र बेदिया, खालिक खान, गणेश किशोर महतो, राजेश पाहन, निर्मल करमाली, नीलमोहन पाहन, आनंद महतो, बिनोद रजवार, विक्की अहलुवालिया, जयशंकर पाहन, कार्तिक पाहन, गजेंद्र महतो, नंदलाल महतो, आनंद महतो, मदन महतो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.