angara(ranchi) घासी समाज के बुद्धिजीवियों की मंथन गोष्ठी रविवार को प्रेस क्लब रांची में हुई। गोष्ठी में झारखंड के विभिन्न् जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुए। अध्यक्षता पद्मश्री मुकुंद नायक व संचालन लालधन नायक ने किया। अध्यक्षता पद्मश्री मुकुंद नायक, संचालन लालधन नायक, कार्यवृत्त सुरेश एवं विनोद नायक और रिकॉर्डिंग लक्ष्य प्रकाश ने किया गोष्ठी का घासी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की गई। वर्तमान में घासी समाज अनुसूचित जाति में सूचीबद्ध है। कुछ दिनों पूर्व घासी जाति को अजजा की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर समाज के संदीप टाईगर नायक वा मुकेश कुमार नायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डुमरी विधायक जयराम महतो से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। हालांकि गोष्ठी में घासी जाति को अजजा में शामिल करने के आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। साथ ही नायक घासी समाज को संगठित करने का आहवान किया गया। समाज के लोगों से अपने अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा देने की संकल्प लिया।
राजनीतिक रूप से एकजुट हो घासी समाज: मुकेश नायक
मुकेश नायक ने बताया कि नायक घासी समाज को राजनीतिक रूप से एकजुट होने की जरूरत है। राजनीतिक जागरूकता ही आपको अधिकार दिलाएगा। गोष्ठी में पद्मश्री महावीर नायक, नंदु बाबा, डॉ. अशोक नाग डॉ. रिझू नायक, डॉ. बीरबल नाग, राजेश नायक, सुरेश, विनोद नायक, लक्ष्य प्रकाश, सुमंत मुखी, विजय नायक, रॉकी नायक, संजय नायक, विनीता पाठक नायक, राजन नायक, सुबोध राम, नरेंद्र नायक, विजय शंकर नायक, कृष्ण नायक, विनोद नायक, डॉ इंद्रजीत राम नायक, रामप्रवेश नायक, पुनु नायक, रवि मुखी ने अपने अपने विचार रखे। गोष्ठी को सफल बनाने में लालधन नायक, उबोध राम, राजन नायक, सुरेश नायक आदि का योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.