Deoghar : शहर के महावीर अखाड़ा रोड निवासी डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद और अनुपमा सिन्हा की पुत्री लिपि अनुज्ञान का आइबीपीएस में एग्रीकल्चर फील्ड आॅफिसर के रूप में चयन हुआ है। लिपि को पंजाब नेशनल बैंक अलॉट किया गया है। ये स्पेशलिस्ट आॅफिसर कहलाएंगी। लिपि के पिता ज्ञानेंद्र प्रसाद एएस कॉलेज में वनस्पतिशास्त्र विभाग के प्राध्यापक हैं, जबकि मां अनुपमा सिन्हा संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की वरीय शिक्षिका हैं। लिपि ने दसवी संत फ्रांसिस से पास किया है। उसने 95 प्रतिशत अंक लाया था। वहीं प्लस-टू में उसने टॉप किया था। बारहवीं के बाद लिपि ने बीएयू रांची में दाखिल लिया, जहां से उसने रिकार्ड अंक लाकर दो-दो गोल्ड मेडल प्राप्त किये। लिपि की सफलता पर उसके परिजन और इष्ट-मित्र खुश हैं।लिपि अनुग्रह।
Deoghar: Lipi Anugyan selected for the post of Agriculture Field Officer
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.