* देवघर प्रखंड के गादी-डुमरा व सिमरा सड़क आजादी के 78 साल बाद भी नहीं बनी
 |
श्रमदान कर गांव की सड़क को बनाते लोग। |
Deoghar : देवघर प्रखंड के मसनजोरा पंचायत के जुड़वां टोला गादी-डुमरा-सिमरा को जोड़ने वाली सड़क आजादी के 78 साल बाद भी नहीं बनी। यह सड़क एम्स देवीपुर से अर्जुन नगर हाल्ट होते हुए सिमरा प्लस-टू विद्यालय से देवघर एयरपोर्ट को जोड़ती है। इसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की इस ओर ध्यान नहीं है। अलबत्ता ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिए सड़क बनाने का निर्णय लिया, जिसकी शुरूआत बुधवार से स्थानीय समाजसेवी व फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव जनार्दन पांडेय के नेतृत्व में हुई। स्थानीय लोग हाथों में कुदाल, फावड़ा लेकर सड़क को चलने लायक बनाने में जुट गए हैं। इस सड़क के बन जाने से मसनजोरा, डुमरियातरी, मथुरापुर, पथरा, रुकिया टीला, राजाडीह, गरहीटांड, मालेडीह, लखनगड़िया, गादी डुमरा, नारायणडीह सहित दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में फायदा होगा। वर्तमान में यह सड़क चलने लायक नहीं है। सड़क में जगह-जगह गढ्ढे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क को बनाने में कई बार इस मद में फ र्जी निकासी हुई। इस सड़क के नहीं होने से डुमरा गादी, सिमरा, गरहीटांड़ के लोगों को आधा किमी की दूरी पूरा करने के लिए पांच किमी घूम कर आना-जाना करना पड़ता था। उक्त गांवों में साग-सब्जियों की भरपूर खेती होती है। उत्पादकों को स्थानीय हाट, मधुपुर, देवघर, रोहिण, देवीपुर में हरि सब्जियां पहुंचाने में काफी परेशानी होती है। श्रमदान में अयोध्या यादव ,पूर्व मुखिया पति गोपाल ठाकुर, राजेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, सुरेंद्र झा ने सहयोग किया। उक्त जानकारी फुलकु सेवा संस्था के सचिव दयानंद पांडेय ने दी।
Deoghar: Angry with the neglect of public representatives and administration, the villagers started road construction by donating labour
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.