Deoghar : बस स्टैंड को बाघमारा (आईएसबीटी) शिफ्ट किये जाने के बाद बस आॅनर एसोसिएशन की हड़ताल लगातार 12 दिनों से जारी है। बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही व्यापार जगत भी इस हड़ताल की वजह से प्रभावित हो रहा है। जिले के कई प्रमुख व्यावसायिक संगठनों ने बस एसोसिएशन द्वारा बुलाई गई अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन कर दिया है। वहीं सोमवार को देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ व बैद्यनाथधाम चैंबर आॅफ कॉमर्स ने उपायुक्त को इस मुद्दे पर पत्राचार किया है और पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग की है। व्यवसायियों ने साफ कहा है कि पुराने मीना बाजार से बस परिचालन नहीं होने से हमारा व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हो गया है साथ ही यात्रियों को आर्थिक बोझ बन रहा है। बस परिचालन के मुद्दे पर बैद्यनाथधाम चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज पंडित ने उपायुक्त को पत्राचार किया है। उन्होंने पुराना मीना बाजार बस स्टैंड को पुन: चालू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगल बगल क्षेत्र के लोगों को बाजार में खरीददारी, कॉलेज में पढ़ाई के लिए प्रतिदिन देवघर आना पड़ता है। बाघमारा बस स्टैंड से देवघर आने में आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा, गरीब मजदूर दिनभर मजदूरी करके घर जाते हैं उनके ऊपर भी आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। उन्होंने उपायुक्त से इन बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए नजदीकी बसों का परिचालन पुराना मीना बाजार बस स्टैंड से पुन: आरंभ करने व दूर की बसों का परिचालन बाघमारा स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से प्रारंभ करने की मांग की है। वहीं देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के अध्यक्ष नारायण टिबडे़वाल ने भी उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि बसों का परिचालन पुराना मीना बाजार से होना चाहिए। मीना बाजार से बस स्टैंड हटा दिये जाने के बाद लक्ष्मी मार्केट व गणेश मार्केट जो व्यवसाय का केंद्र बिंदु है, पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। ग्राहक जो 50-60 किलोमीटर की दूरी से सामान खरीदने आते थे, उनका आना बिल्कुल बंद हो गया है। बाघमारा बस स्टैंड से आवामगन में समय व किराया दोनों दोगुणा लग जाने से यहां आने वाले व्यापारी दूसरे दुकान चले जाते हैं, जिससे यहां के दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि मीना बाजार स्थित बस स्टैंड को पुन: चालू करते हुए लोकल दूरी की बसों का परिचालन किया जाए ताकि व्यवसाय को प्रभावित होने से बचाया जा सके तथा लंबी दूरी की बसों का परिचालन बाघमारा स्थित बस स्टैंड से किया जाए।बंद पड़ा पुराना बस स्टैंड।
Deoghar: Chamber and retail shopkeepers association wrote a letter to DC to start the old bus stand
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.